पैगम्बर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद रामगिरी महाराज की बढ़ी मुश्किलें
विवादित टिप्पणी से मुस्लिम समुदाय में रोष, पुलिस को ज्ञापन सौंपकर अब यहां पर हुई कार्यवाही की मांग....
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) महाराष्ट्र में धार्मिक आयोजन के दौरान रामगिरी महाराज ने पैगम्बर मोहम्मद साहब और इस्लाम के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी।
(फाइल फोटो)
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ आक्रोशित मुस्लिम समुदाय के लोगो ने एकत्रित होकर पिरान कलियर पहुंचे। जहां पर मुस्लिम समुदाय के लोगो ने थानाध्यक्ष को ज्ञापन देकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं।
रविवार को बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग पिरान कलियर थाने पहुंचे। जहां पर उन्होंने थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी को ज्ञापन देते हुए बताया कि हाल में नासिक जिले में सिन्नर तालुका के शाह पंचाले गांव में एक धार्मिक आयोजन के दौरान रामगिरी महाराज ने कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की।
और पैगम्बर मोहम्मद साहब की शान में घटिया शब्दो का इस्तेमाल किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिससे मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं।
और साथ ही उन्होंने ज्ञापन में बताया कि दो समुदाय के बीच माहौल खराब करने कि कोशिश की गई हैं। जिससे दोनो समुदाय के बीच द्वेष की भावना उत्पन्न हो रही है। जिसके कारण मुस्लिम समुदाय रोष व्याप्त हैं। उन्होंने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर रामगिरी महाराज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
इस दौरान ज्ञापन देने वाले एडवोकेट राव सहदूल, राव बाबर, अल्ताफ हुसैन, सुहैल, मोईन, फरमान, सद्दाम, परवेज, समीर, सोनू, साकिर, राकिब, समेत अन्य मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे।