भगवानपुर में प्लास्टिक की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर मची अफरा-तफरी
आग लगने की सूचना पर मौके भारी पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की टीमें रवाना....(देखिए वीडियो)
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो)
भगवानपुर में प्लास्टिक की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है जिस वक्त फैक्ट्री में आग लगी उस समय फैक्ट्री में कर्मचारी कार्य कर रहे थे।
वही फिलहाल मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गया हैं और फायर ब्रिगेड की टीमों को सूचना देकर फायर ब्रिगेड की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक भगवानपुर प्लास्टिक की एक फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने वहां पड़े पूरे सामान को अपने आगोश में ले लिया। और आसमान पर काला धुआं ही धुआं हो गया। और आग की भयंकर लपटे उचाइयां छूने लगी।
वही आसपास के लोगो ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई है। और साथ ही किसी ने आग लगने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। वही फिलहाल आग ने विकराल रूप लिया हुआ।
खबर लिखे जाने तक फैक्ट्री में आग लगी हुई हैं। और अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि फैक्ट्री के अंदर कितने कर्मचारी काम कर रहे थे, और फैक्ट्री में अब भी कोई कर्मचारी फंसा हुआ या नहीं। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई है।