उफनती बरसती नदी के चक्रव्यूह में फंस गया विदेशी छात्र, मांगी मदद
कड़ी मशक्कत के बाद जान पर खेलकर दून पुलिस ने विदेशी छात्र को निकाला नदी से बाहर, ली राहत की सांस....देखिए वीडियो

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो)
बरसात के दिनों में मौसम विभाग लगातार मौसम पूर्वानुमान को लेकर अपडेट देता रहता है। वही पुलिस भी बरसात के दिनों में उफनती बरसती नदी और नालों को लेकर एडवाइजरी जारी कर सतर्कता बरतने की सलाह देती रहती है।
(सोशल मीडिया से लिया गया स्क्रीनशॉर्ट)
लेकिन फिर भी लोग नदियों और नालों के चक्रव्यूह में फंस कर अपनी जान जोखिम में डाल लेते है। ऐसा ही मामला राजधानी देहरादून से आया हैं। जहां पर एक निजी कॉलेज का विदेशी छात्र नंदा की चौकी के निकट पुल के नीचे बरसाती नदी में फंस गया।
(फाइल फोटो)
और जोर जोर से चिल्लाने लगा। और मदद की गुहार लगाने लगा। शोर सुनकर किसी ने विदेशी छात्र के नदी में फंसे होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद विदेशी छात्र को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला।
(फाइल फोटो)
जिसके बाद विदेशी छात्र और पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस के मुताबिक गुरुवार को देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्रांतर्गत नंदा की चौकी के निकट पुल के नीचे बरसाती नदी के पानी में एक निजी कॉलेज के विदेशी छात्र के फंसे होने की सूचना मिली थी।
सूचना के आधार पर तत्काल दून पुलिस मौके पर पहुंची। और विदेशी छात्र को आपदा राहत उपकरणों और रस्सी की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकालकर राहत की सांस ली। जिसके बाद विदेशी छात्र ने दून पुलिस का आभार व्यक्त किया।