खुले आसमान के नीचे खड़े होकर अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं कलियर पुलिसकर्मी
अपने वादे पर खरे नही उतरे नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि और नगर अधिकारी, आखिरकार पुलिसकर्मी किसको सुनाए अपनी दस्ता
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) नगर पंचायत पिरान कलियर की ओर से पीपल चौक पर एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से झंडा चौक का निर्माण कार्य कराया गया था।
(झंडा चौक बनने से पहले लिया गया फोटो)
निर्माण के दौरान नगर पंचायत के अधिकारियों और अध्यक्ष प्रतिनिधि ने पीपल चौक पर रखे पुलिस बुथ को हटा दिया था। और झंडा चौक तैयार होने के बाद पुलिस बुथ बनवाने की बात कही थी।
(फाइल फोटो)
लेकिन कई माह बीत जानने के बाद भी पुलिस बुथ नही बनवाया गया है। जिसके कारण पुलिसकर्मियों को उमस भरी गर्मी में खुले आसमान के नीचे खड़े होकर अपनी ड्यूटी करने के मजबूर होना पड़ रहा है।लेकिन यह सब देखकर भी नगर पंचायत के अधिकारियों का दिल नहीं पसीज रहा है।
(फाइल फोटो)
कलियर में नगर पंचायत की ओर से पीपल चौक पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति ए०पी०जे० अब्दुल कलाम के नाम से झंडा चौक का निर्माण कराया गया था।
(फाइल फोटो)
इस दौरान पीपल चौक पर रखे पुलिस बुथ को निर्माण कार्य के दौरान हटा दिया गया था। ओर नगर पंचायत के अधिकारियों और अध्यक्ष प्रतिनिधि की ओर से कहा गया था कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद नया पुलिस बुथ बनवाकर उसी स्थान पर रखवा दिया जायेगा।
(फाइल फोटो)
जिसमे बैठकर पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी को ठीक से अंजाम दे सकेंगे। लेकिन झंडा चौक का निर्माण कार्य भी पूरा हो गया और साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने झंडा चौक का उद्घाटन कर इस पर झंडा भी फेरा दिया हैं।
लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी आज तक नगर पंचायत की ओर से पुलिस बुथ को नहीं बनवाया गया और न ही पीपल चौक पर रखा गया है। जिसके कारण पुलिस कर्मियों को भीषण गर्मी व उमस में चील चिलाती हुई धूप में खड़े होकर ड्यूटी करने के लिए खुले आसमान के नीचे खड़े होकर रात दिन अपनी ड्यूटी को अंजाम देना पड़ रहा है।
हाल ही में सावन माह में कावड़ यात्रा के दौरान भी पुलिसकर्मियों ने धूप व बारिश में खुले आसमान के नीचे अपनी ड्यूटी निभाई हैं। कावड़ मेले के दौरान बारिश के बीच पुलिस कर्मियों को इधर उधर दुकानों में खड़े होकर अपनी ड्यूटी करने के लिए विवश होना पड़ा हैं।
(फाइल फोटो)
ड्यूटी के दौरान बारिश में सबसे बड़ी परेशानी ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों को होती है। लेकिन सबसे बड़ी विडम्बना यह है कि नगर पंचायत की ओर से झंडा चौक निर्माण के दौरान हटाए गए इस पुलिस बुथ को कई माह बीत जाने के बाद भी आजतक नगर पंचायत की ओर से पीपल चोक पर पुलिस बुथ नही लगाया गया है।
जबकि नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी व पुलिस के आला अधिकारी भी इसी पीपल चौक से होकर गुजरते है। लेकिन खुले आसमान के नीचे खड़े होकर ड्यूटी करने वाले इन पुलिस कर्मियों को देख कर भी नगर पंचायत के अधिकारियों और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का दिल नहीं पसीजा। आखिरकार पुलिस महकमे के आला अधिकारी भी अपने पुलिसकर्मियों को लेकर संवेदनशील दिखाई नहीं दे रहे हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी………
(थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी फोटो)
कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी का कहना है नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने पुलिस बुथ को झंडा चोक का निर्माण कार्य पूरा होने केबाद रखवाने को कहा था ।अब तक नही रखवाया गया है नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से बात कर पुलिस बूथ रखवाने को लेकर कहा जाएगा।
(ईओ भगवंत सिंह बिष्ट फोटो)
कलियर नगर पंचायत के ईओ भगवंत सिंह बिष्ट ने बताया कि मेरे संज्ञान में आया है जल्द ही स्थानीय पुलिस के आला अधिकारियों से बात कर पुलिस बूथ को यथावत स्थान रखवा दिया जायेगा। और साथ ही नगर पंचायत की ओर किसी को कोई परेशान नहीं होने दिया जाएगा।