ताश के पत्तो की तरह गंगा में बहकर हरकी पैड़ी पहुंची गाडियां
गाड़ियों को देख स्थानीय तैराक ने गाड़ियों की छत पर बैठ बनाई रील्स और वीडियो, देखने के लिए लोगो का उमड़ पड़ा जनसैलाब

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार में मानसून की दस्तक से हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आ रही है। पहले ही बारिश में गंगा में लग्जरी गाड़ियां बहकर हर पैड़ी पहुंची।
जिसको देखने के लिए हर की पैड़ी पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। बताया जा रहा है कि गाडियां किसी पार्किंग से बहकर हर की पैड़ी पहुंची हैं।
हरकी पैड़ी में बहकर आई गाड़ियों को देख स्थानीय तैराक इन गाड़ियों की छत पर बैठ गए। जिनको देखकर लोगो का जनसैलाब उमड़ पड़ा। और लोगों ने पुल से रिल्स और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इस खौफनाक मंजर को देखकर हर कोई आश्चर्यचकित हैं।
साथ ही बताया जा रहा है कि हरिद्वार में मॉनसून की पहली बारिश से ही खड़खड़ी श्मशान घाट के पीछे सूखी नदी में काफी बड़ी मात्रा में पानी आ गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि सूखी नदी में खड़े वाहन एक-एक करके बहने लगे।
बारिश का पानी धीरे-धीरे वाहनों को भी गंगा नदी में अपने साथ ले जाने लगा। इन वाहनों में कारें, डम्पर और बसें शामिल थीं। हर ओर गाड़ियां पानी में बहती नजर आ रही थीं।
ये नजारा देख लोगों के बीच चीख पुकार मच गई। हालांकि, गनीमत रही कि वाहनों में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। गंगा में बहने के बाद कई वाहन हरकी पैड़ी तक भी पहुंच गए।