नशे के खिलाफ कलियर पुलिस का सर्जिकल स्ट्राइक
24 घंटे के अंदर पुलिस की दूसरी बड़ी कार्यवाही, स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) कलियर पुलिस ने स्मैक की खेप के साथ नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनो नशा तस्करो के कब्जे से 80 ग्राम स्मैक बरामद की हैं।
(फाइल फोटो)
साथ ही 24 घंटे के अंदर पुलिस ने 5 नशा तस्करो को अब तक गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नशे के विरूद्ध कलियर पुलिस का दूसरे दिन सर्जिकल स्ट्राइक जारी रहा।
(थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी फाइल फोटो)
थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सार्थक बनाने के लिए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नशे की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
(फाइल फोटो)
इसी कड़ी में एसएसआई आमिर खान अपनी टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाए हुए थे। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रहमतपुर रोड पर लकड़ी की टाल के पास दो संदिग्ध युवक खड़े हैं।
(फाइल फोटो)
जोकि स्मैक बेचने की फिराक में हैं। पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर दोनो युवकों की घेराबंदी कर उनको मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ करने पर दोनो नशा तस्करो ने अपना नाम शालू और शाहरुख निवासी कोतवाली नगर सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताया। तलाशी के दौरान दोनो नशा तस्करो के पास से 80 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने दोनो तस्करो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।
(कल हुई नशा तस्करो की गिरफ्तारी की फोटो)
गौरतलब है कि बीते शनिवार को पुलिस ने नशे के खिलाफ कड़ा पहरा करते हुए तीन नशा तस्करो से 35 किलो 400 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया था। जिनको पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया था। दो दिन में पुलिस ने अब तक पांच नशा तस्करो को सलाखों के पीछे भेज दिया हैं।
पुलिस टीम में एसएसआई आमिर खान, इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार, एसआई इमामुद्दीन कांस्टेबल अजय काला, सीआईयू कांस्टेबल वसीम शामिल रहे।