दोस्त ही निकला दोस्त का कातिल,बाग में युवक की गोली मारकर की गई थी हत्या
पुलिस ने चंद घंटे के अंदर खुलासा करते हुए आरोपी दोस्त को किया गिरफ्तार, ये रहा हत्या का कारण
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के झबीरन के जंगल में बाग में चारपाई पर पड़ा हुआ युवक के शव का पुलिस ने कुछ ही घंटे के अंदर खुलासा कर दिया हैं। पुलिस ने गोली मारने वाले आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।
कोतवाली मंगलौर पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि शुक्रवार देर शाम मंगलौर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि झबरीन के जंगल में एक युवक का शव बाग के अंदर चारपाई पर पड़ा हुआ है।
उसके चारों तरफ खून बिखरा हुआ था। सूचना मिलते ही एसपी देहात स्वपन किशोर, सीओ मंगलौर, कोतवाल मंगलौर मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे।
(फाइल फोटो)
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भिजवा दिया था।
(एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल फोटो)
और साथ ही एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के कड़े निर्देश पर मामले का जल्द खुलासा करने के लिए टीम का गठन किया गया।
(फाइल फोटो)
पुलिस टीम ने घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इसी दौरान पुलिस टीम को मामले से जुटी एक अहम जानकारी मिली की। मृतक युवक आखिरी बार अपने दोस्त अंकित के साथ मोटर साइकिल से जाते हुए दिखाई दिया।
कड़ी दर कड़ी जोडती चली गई पुलिस
(फाइल फोटो)
कोतवाली मंगलौर पुलिस ने खुलासे में बताया कि मृतक युवक के दोस्त अंकित को हिरासत में लिया तो उसने सारा राज उगल दिया। आरोपी अंकित ने बताया कि उसका और मृतक कपिल के साथ पैसे और नशे को लेकर विवाद था।
(फाइल फोटो)
कपिल बार बार नशा लाने के लिए अंकित से कहता था। और समय समय पर पैसे की मांग भी करता था। कपिल की रोज रोज की पैसे और नशे की डिमांड से परेशान होकर अंकित ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया।
जिस कारण मृतक कपिल ने उसको गंदी गंदी गालियां और धमकी देने लगा। इस बार से आहत होकर अंकित ने कपिल को रास्ते से हटाने का मन बना लिया। वारदात वाले दिन अंकित कपिल के लिए नशा लेकर आया था और जब कपिल को नशा चढ़ने लगा तो आरोपी अंकित खाना लेने का बहाना करके चला गया। उसके बाद जब वह आया तो कपिल सो रहा था। तो उसने अपने दोस्त कपिल की गोली मारकर हत्या कर दी।
और साथ ही आरोपी ने बताया कि वह दोनो आपस काफी अच्छे दोस्त थे, झबरेड़ा में हुई चोरी के मामले में दोनो दोस्त एक मुकदमे में एक साथ जेल भी जा चुके थे। और आरोपी अंकित इससे पहले गैर इरादतन हत्या के मामले में भी जेल जा चुका था।
इस मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी अंकित को मंगलौर लंढौरा रोड से गिरफ्तार कर लिया। और साथ ही आरोपी की निशानदेही पर घटना में शामिल तमंचा मय खोखा कारतूस बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपी अंकित को कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।
पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर चंद्र शर्मा, एसआई नवीन नेगी, एसआई रफत अली, अपर एसआई गजपाल राम, कांस्टेबल रविंद्र खत्री शामिल रहे।