ज्वैलरी शॉप से गहने चोरी करने वाली शातिर महिला चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बच्चो और पति की बीमारी का खर्च उठाने के लिए देती थी चोरी की वारदात को अंजाम

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) बहादराबाद पुलिस ने ज्वैलरी शॉप से गहने चोरी करने वाली शातिर महिला चोर को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।
(फाइल फोटो)
पुलिस ने महिला चोर से चोरी किए गए आभूषण भी बरामद किए हैं। पुलिस ने महिला चोर को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया हैं।
(फाइल फोटो)
पुलिस के मुताबिक 15 मार्च को संजीव कुमार वर्मा ओम ज्वैलर्स बहादराबाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि किसी ने उसकी दुकान से महंगे ज्वैलरी चोरी कर ली है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया था
(फाइल फोटो)
इसी दौरान पुलिस टीम ने आसपास के सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे चेक किए। सीसीटीवी कैमरे में महिला चोरी की घटना को अंजाम देती नजर आ रही थी।
(फाइल फोटो)
पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया तो पता लगा कि महिला दिल्ली के सीलमपुर की रहने वाली है। पुलिस ने महिला को स्थानीय पुलिस की मदद से उसके ब्यूटी पार्लर की शॉप से दबोच लिया।
पूछताछ करने पर शातिर महिला चोर ने बताया कि वह बच्चो और पति की बीमारी का खर्च उठाने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देती थी। पुलिस महिला चोर की निशानदेही पर चोरी के किए आभूषण बरामद किए हैं। पुलिस ने शातिर महिला चोर को कोर्ट में पेश किया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में अपर एसआई तरुण कुमार, बलवंत सिंह, नितुल यादव, होमगार्ड बबली शामिल रहे।