क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले की उपनगरी ज्वालापुर में दिल को दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां मां की डांट से नाराज होकर नाबालिग भाई बहन ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।
(फाइल फोटो)
बताया जा रहा है कि मां की डांट से नाराज होकर दोनो भाई बहन ने देर रात ये खौफनाक कदम उठाया है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया।
(फाइल फोटो)
जानकारी के मुताबिक ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में भाई-बहन ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।लाल पुल रेलवे पटरी पर ट्रेन से कटकर क्षत विक्षिप्त अवस्था में भाई बहन के शव पड़े थे।
(फाइल फोटो)
आत्मघाती कदम से क्षेत्र के आसपास सनसनी फ़ैल गई और रात में ही मौके भीड़ जमा हो गई। भीड़ में दोनो भाई बहनो की शिनाख्त समीर उम्र 16 वर्ष पुत्र फ़ारुक तथा अलीसवा उम्र 14 वर्ष पुत्री फ़ारुक के रूप में हुई। इस खौफनाक कदम से परिवार में कोहराम मच गया।
ईद से एक दिन पहले उठाए गए आत्मघाती कदम से ईद की खुशियां मातम में बदली गई। मौके पर पहुंची आरपीएफ,जीआरपी और पुलिस टीम ने मौक़े से शवों को जिला अस्पताल भिजवाया, आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में जुट गई हैं।
ये रही वजह……..
समीर व अलीसबा के भाई साकिब व साजिद ने बताया रात के समय उनकी मां ने छोटी बहन को घर के बर्तन व सफाई का काम करने के लिए कहा था।
इस बात से वह नाराज होकर निकल गई। जबकि उसका भाई भी पीछे-पीछे निकल गया। बाद में बड़े भाई ने समीर के मोबाइल पर फोन किया तो उसने खुदकुशी करने की बात कही। जिसके बाद से स्वजन उनकी तलाश कर रहे थे।