कलियर पुलिस ने 22 प्रतिबंधित इंजेक्शनों के साथ दो युवकों को दबोचा
दोनो आरोपी नशे के इंजेक्शनों को सस्ते दामों में खरीदकर मोटे मुनाफे के साथ बेचते थे
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) कलियर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशीले इंजेक्शन के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 22 नशीले इंजेक्शन भी जब्त किए गए है। पुलिस ने दोनो युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया।
(थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी फाइल फोटो)
थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान को सार्थक बनाने के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नशे पर अंकुश लगाने के पुलिस लागातार अभियान चलाए हुए हैं।
(फाइल फोटो)
इसी कड़ी में एसआई अमीर खान के नेतृत्व वाली पुलिस ने रहमतपुर रोड से टाटा मोटर के पास से 2 युवकों को 22 प्रतिबंधित इंजेक्शनों के साथ पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम शादाब और साहिब वार्ड नं० 5 नई बस्ती नगर पंचायत कलियर बताया। और साथ ही पूछताछ में उन्होंने बताया कि ये नशे के इंजेक्शनों को सस्ते दामों में खरीदकर क्षेत्र में मोटे दामों में बेचते हैं। पुलिस ने दोनो युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।
पुलिस टीम में एसएसआई आमिर खान, हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी, होमगार्ड मुनेश शामिल रहे।