वर्दी और रमजान का फर्ज एक साथ अदा कर रहे हैं ये पुलिसवाले
दिनभर भूख-प्यास सहन कर ड्यूटी निभा रहे हैं पुलिस के जांबाज जवान
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) रमजान के पाक महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग अल्लाह की इबादत में मशगूल हैं।
कामकाजी लोग पूरी शिद्दत के साथ नौकरी व रमजान दोनों का फर्ज निभा रहे हैं। तमाम ऐसे महकमे हैं जहां तैनात लोग दिनभर भूख-प्यास सहन कर रोजा रखते हैं।
बात अगर पुलिस वालों की जाए तो इनकी जिम्मेदारी कुछ अलग है। क्योंकि इन्हें ऑफिस की ड्यूटी के साथ दिनभर सड़कों पर दौडऩा पड़ता है।
(फाइल फोटो)
चिलचिलाती गर्मी में पानी की तलब चौराहे पर जाम में फंसे वाहनों को निकलवाते वक्त जरूर लगती है, पर ये सब्र के साथ हंसते-हंसते दोनों जिम्मेदारी निभाते हैं।
अपराधियों को पकडऩा हो या बाहर दबिश देने के लिए निकलना। इन कठिन परिस्थितियों का सामना करने के बावजूद वे रोजे से मुंह नहीं मोड़ते। दरअसल, यह इबादत का ही असर है कि रमजान के महीने में ड्यूटी करते हुए कभी दिक्कत महसूस नहीं करते। भले रात में पूरा आराम मिले या न मिले।
(फाइल फोटो)
प्रदेश की विभिन्न कोतवालियो, थानों और चौकी में अपनी सेवा दे रहे मुस्लिम पुलिस कर्मी वर्दी और रमजान का फर्ज एक साथ अदा कर रहे हैं। दिन भर करीब साढ़े 13 घंटे भूखे प्यासे रहकर सब्र कर अपने कर्तव्य का निर्वाहन कर ड्यूटी निभा रहे हैं।
कड़ी धूप में दिनभर ड्यूटी करने के बाद रात में सहरी के वक्त उठकर सहरी खाना और उसके बाद नमाज अदा कर फिर से अपनी अपनी पर ड्यूटी पर लग जाते हैं। और इफ्तार के वक्त अल्लाह से देश प्रदेश में शांति अमन की दुआ मांगते हैं।