देर रात एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने एक महिला उप निरीक्षक समेत 7 उप निरीक्षको के कार्य क्षेत्र में किया फेरबदल
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एसएसपी ने पुलिस महकमे में किया फेरबदल
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं।
शुक्रवार की देर रात एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने महिला उप निरीक्षक समेत 7 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए नवीन तैनाती दे दी। सभी को नवीन तैनाती स्थल पर अविलंब कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिसमे उप निरीक्षक केदार सिंह चौहान को पुलिस लाइन से कोतवाली ज्वालापुर, उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान को थाना श्यामपुर से प्रभारी चौकी तेज्जुपुर थाना भगवानपुर भेजा गया है।
वही उप निरीक्षक बाजेंद्र सिंह नेगी को कोतवाली ज्वालापुर से कोतवाली मंगलौर और उप निरीक्षक मनदीप सिंह को कोतवाली ज्वालापुर से कोतवाली गंगनहर ट्रासंफर किया गया है।
वही एसआई हेमदत्त भारद्वाज को कलियर थाना से कोतवाली मंगलौर और महिला एसआई निशा को थाना कनखल से कोतवाली नगर और अ० उप निरीक्षक दीपक ध्यानी को पुलिस लाइन से कोतवाली नगर में तैनाती दी गई है।