खून से लथपथ अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप
नहीं हो पाई शिनाख्त, जांच में जुटी कलियर पुलिस

क्लिक उत्तराखंड:-( बुरहान राजपुत) कलियर नई गंगनहर के पास बने घाट पर शनिवार सुबह अज्ञात युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
(फाइल फोटो)
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाकर उसकी शिनाख्त के प्रयास में जुट गई हैं।
जानकारी के अनुसार शनिवार की तड़के राहगीरों ने कावड़ पटरी मार्ग के किनारे नई गंगनहर पर बने घाट पर खून से लथपथ एक युवक का शव पड़ा दिखाई दिया। शव पड़ा होने की सूचना राहगीरों ने कलियर पुलिस को दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा कर युवक की शिनाख्त के प्रयास में जुट गई हैं। वही प्रथम दृष्टया लग रहा है कि युवक नहर पुल से नीचे गिरा हो जिसके कारण उसकी मौके पर मौत हो गई हो। क्यूंकि युवक के सिर में चोट के गहरे निशान हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। और उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। साथ ही, युवक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।