झप्पट्टामार गैंग के दो शातिर लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने शातिर लुटेरों को भेजा जेल

क्लिकउत्तराखंड:- (ब्यूरो) लक्सर पुलिस ने झप्पट्टामार गैंग के दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी लोगों के मोबाईल व किमती सामान छीनने कर मोटर साईकिल से फरार हो जाते थे। पुलिस ने आरोपितों के पास से झपटा मारकर लूट गए मोबाइल फोन व एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
(फाइल फोटो)
एक दिन पूर्व मोबाइल लूट के संबंध में थाना खानपुर के गांव मथाना निवासी सूरत पुत्र रहतु सिंह ने 2 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो युवको के के विरुद्ध तहरीर दी थी वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक हरीश गैरोल को सौप दी थी। पुलिस के अथक प्रयासों से क्षेत्र में लगें सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों को खंगालकर व सुरागरसी पतारसी कर 2 व्यक्ति सगुन पुत्र स्व0 पिन्टू और अनुज पुत्र स्व0 मामचन्द को मोटर साईकिल व लूट के मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगणों को विधिक कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।