उत्तराखंडमनोरंजनरुड़कीवीडियोहरिद्वार

हरिद्वार यूनिवर्सिटी में “अस्मिता शूटिंग बॉल लीग” का हुआ भव्य आयोजन

छात्राओं ने दिखाया दमखम, अतिथियों ने विजेताओं टीमों को दी चमचमाती ट्राफी, कुलाधिपति बोले...(देखिए वीडियो)

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) हरिद्वार यूनिवर्सिटी में “अस्मिता शूटिंग बॉल लीग” का एक दिवसीय भव्य आयोजन किया गया। जिसमें खिलाड़ियों की 14 टीमों ने हिस्सा लिया।

खेल का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री शोभाराम प्रजापति, महापौर अनिता अग्रवाल और कुलाधिपति सीए एस० के० गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को उनके अग्रिम भविष्य की बधाई भी दी।

हरिद्वार यूनिवर्सिटी में खेलो इंडिया के तहत “अस्मिता शूटिंग बॉल लीग” का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि मौजूद रहे।

इस दौरान अतिथियों ने गेम खेल का शुभारम्भ फीता काटकर किया। और शूटिंग बॉल से दो-दो हाथ भी किए। जिसमें राज्यमंत्री शोभाराम प्रजापति ने बॉल को दूसरे पाले में पार कर दिया।

अतिथियों का खेल प्रति लगाव देखकर छात्राओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। “अस्मिता शूटिंग बॉल लीग” में 14 टीमों में हिस्सा लिया।

जिसमें प्रथम स्थान पर मोंटफोड स्कूल की छात्राओं ने बाजी मारी। वही दूसरे पायदान पर सेंट स्कूल रुड़की टीम रही।

तीसरे पायदान पर मां सरस्वती स्कूल रुड़की टीम ने अपना दमखम दिखाया। विजेताओं टीमों को मुख्य अतिथियों ने चमचमाती ट्राफी और मैडल दिए।

इस दौरान मुख्य अतिथियों ने छात्राओं को उनके अग्रिम व उज्जवल भविष्य की बधाई दी।

हरिद्वार यूनिवर्सिटी कुलपति एस०के० गुप्ता

कुलाधिपति सीए एस० के० गुप्ता ने बताया कि यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान दिया जाता हैं। खेल से ही खिलाड़ी विदेशों से मेडल लाकर देश का नाम रोशन करते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि बेटियां हमारे समाज का आइना हैं। पहले बेटियों को कमजोर समझा जाता था।

लेकिन आज बेटियां विदेशों में देश का नाम रोशन कर रही हैं। इस दौरान राज्यमंत्री शोभाराम प्रजापति, महापौर रुड़की अनिता अग्रवाल, पीवीसी आदेश आर्य, वीसी नमन बंसल, कर्नल डी.के. यादव, लेफ्टिनेंट रजिस्ट्रार सुमित चौहान, SAI की असिस्टेंट डायरेक्टर इफरा हसन, सूरज रोड, शूटिंग बॉल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल समेत मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!