Mi शाओमी के 10 साल रहे बेमिसाल, केक काटकर जाहिर की खुशी
सर्विस सेंटर ऑनर साजिद कुरैशी ने 10 वीं वर्षगांठ पर बताई स्कीम, पूरे महीने आउट ऑफ़ वारंटी मोबाइल के सॉफ्टवेयर कराए जाएंगे फ्री
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) फ्रेंड्स मोबाइल केयर रुड़की Mi ऑथोराइज़ सर्विस सेंटर ने शाओमी के 15 जुलाई 2024 को इंडिया में 10 वर्ष पूरे होने के अवसर पर फ्रेंड्स मोबाइल केयर रुड़की सर्विस सेंटर में केक काटकर 10 वीं वर्षगांठ मनाई गई।
(फाइल फोटो)
इस अवसर पर सर्विस सेंटर ऑनर साजिद कुरैशी ने बताया कि Mi शाओमी के मोबाइल इंडस्ट्रीज इंडिया में 10 वर्ष पूरे होने की खुशी में अपने कस्टमर को इस पूरे महीने आउट ऑफ़ वारंटी मोबाइल के सॉफ्टवेयर फ्री किए जा रहे है। और टूटे मोबाइल पार्ट रिप्लेस करने पर कस्टमर को उचित डिस्काउंट भी दिया जा रही है। जिसका लाभ क्षेत्र के सभी कस्टमर उठा रहे हैं।
और ग्राहकों का कहना है की हमें शाओमी की यह स्कीम बहुत अच्छी लग रही है और इस स्कीम में मिल रहे डिस्काउंट से हमारा फायदा भी हो रहा है।
वही शाओमी के डिस्काउंट पाने वाले ग्राहक लक्ष्य,शुभम,अरविंद कुमार,अपेर सिंग आदि का कहना है कि हमें फ्रेंड्स मोबाइल केयर रुड़की की सर्विस बहुत अच्छी लगी और हमारे सभी कार्य टाइम पर पूरे हो गए है।इसलिए हम अपने यार दोस्तों को एमई मोबाइल लेने की सलाह देते हैं क्योंकि रुड़की सर्विस सेंटर की सर्विस से हम काफी खुश है।
(फाइल फोटो)
वही रुड़की के दुकानदारो हार्दिक टेलिकॉम,नाइस टेलिकॉम,याहू टेलिकॉम,सतयुग टेलिकॉम,आदि का कहना है कि हम कस्टमर को ज्यादा से ज्यादा Mi के मोबाइल बेचते है क्यो कि हमें रुड़की फ्रेंड्स मोबाइल केयर की सर्विस से कोई परेशानी नहीं होती और कस्टमर का काम भी टाइम पर हो जाता है।और नाइस 2 टेलिकॉम के ऑनर नोशाद ने बताया कि अगर हमारा कस्टमर खुश है तो हम भी उसी में खुश है क्योंकि अगर हमारे कस्टमर को सर्विस सेंटर में जाकर कोई परेशानी ना हो और उनका काम टाइम पर हो जाए तो इससे अच्छी कोई बात नहीं।