11 इंस्पेक्टर और 3 दरोगाओं सहित 14 पुलिसकर्मियों के तबादले…हाल में पहाड़ से हरिद्वार पहुंचे निरीक्षक गोविंद कुमार को मिली कोतवाल गंगनहर की जिम्मेदारी
पिरान कलियर में अब दिलबर नेगी के हाथो होगी कमान
क्लिकउत्तराखंड:-(एसके०सिंह) कानून व्यवस्था में और सुधार के लिए और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हरिद्वार एसएसपी ने थाने कोतवालियो में तैनात 11 इंस्पेक्टर और 3 दरोगाओं सहित 14 पुलिसकर्मियों की कुर्सी में फेरबदल किया है।
जिसमे निरीक्षक कुंदन सिंह राणा को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर बनाया गया है। वही निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी को पुलिस लाइन से वाचक व०पु०अ० बनाया गया है।
निरीक्षक भावना कैन्थोला को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर से प्रभारी निरीक्षक थाना कनखल बनाया गया है। निरीक्षक अमर चन्द शर्मा को प्रभारी निरीक्षक थाना कनखल से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर बनाया गया है। निरीक्षक प्रदीप बिष्ट को पुलिस निरीक्षक कोतवाली मंगलौर से पुलिस कार्यालय भेजा गया है।
निरीक्षक गोविन्द कुमार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर बनाया गया है। निरीक्षक सूर्यभूषण नेगी को लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना भगवानपुर बनाया गया हैं। निरीक्षक रमेश तनवार को प्रभारी निरीक्षक थाना भगवानपुर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर भेजा गया हैं।
निरीक्षक विजय सिंह को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर बनाया गया हैं। निरीक्षक नरेन्द्र सिह बिष्ट को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर से पुलिस लाइन भेज गया हैं। निरीक्षक रविन्द्र शाह को कलियर थाने से प्रभारी सी०आई०यू० रुड़की भेजा गया हैं।
उप निरीक्षक दिलबर नेगी को सी०आई०यू० रुड़की से थानाध्यक्ष कलियर बनाया गया है। उप निरीक्षक मनोहर रावत को पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष खानपुर, उप निरीक्षक विनोद थपलियाल को थानाध्यक्ष खानपुर से पुलिस कार्यालय भेजा गया हैं।