नाबालिग लड़की ने शिशु को अस्पताल में दिया जन्म, किशोरी की हालात देखकर परिजनों के पैरों तले खिसक गई जमीन
पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में किया मुकदमा दर्ज....

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) चमोली जिले के थराली की एक नाबालिग लड़की ने शिशु को जन्म दिया। परिजनों ने बागेश्वर के युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी युवक की धरपकड़ के लिए टीम का गठन किया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, विकासखंड देवाल के एक गांव की 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में 4 जून को शिशु को जन्म दिया। मामले में परिजनों ने बागेश्वर के युवक के खिलाफ तहरीर दी है।

जिस पर थाना थराली ने बागेश्वर निवासी आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर तलाश शुरू कर दी है।

परिजनों ने आरोप लगाया कि बागेश्वर निवासी आरोपी ने नाबालिग के साथ जबरन संबंध बनाए जिससे नाबालिग गर्भवती हो गई। परिजनों को जानकारी मिलने के बाद परिजन किशोरी को जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग ले गए. जहां किशोरी ने शिशु को जन्म दिया।