बकरीद के दिन बुजुर्ग ने खुद गला कटाकर दी अपनी कुर्बानी: नोट में ऐसा लिखा कि निकल पड़ेंगे आंसू, “मरने से पहले कब्र की जगह भी की थी चिन्हित”
मुस्लिम शख्स के खौफनाक कदम से परिजनों के पैरों तले की खिसक गई जमीन

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) उत्तराखंड के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में ईद उल अजहा के दिन युवक की दिनदहाड़े गला रेतकर हुईं हत्या के बाद पड़ोसी राज्य से भी एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है।
उत्तर प्रदेश की देवरिया के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के उधोपुर गांव के रहने वाले 60 साल के ईश मोहम्मद ईद-उल-अजहा की नमाज पढ़कर घर आया और अपनी झोपड़ी में स्वयं गला रेत दिया और तड़पने लगा। कुछ समय बाद जब परिजनों को आहट सुनाई दी।

तो परिजन झोपडी की ओर दौड़ पड़े। देखा कि ईश मोहम्मद खून से लथपथ तड़प रहा है। जिसके बाद परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन फानन में परिजन ईशा मोहम्मद को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर ईशा मोहम्मद ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया हैं।
“मुस्लिम शख्स ने खौफनाक कदम उठाने से पहले लिखा नोट” “मरने से पहले कब्र की जगह भी की थी चिन्हित”
ईशा मोहम्मद ने खौफनाक कदम उठाने पहले एक नोट लिखा। उन्होंने नोट में लिखा कि इंसान अपने घर में बकरे को बेटे की तरह पाल पोसकर कुर्बानी करता है, वो भी जीव है। कुर्बानी करनी चाहिए, मैं खुद अपनी कुर्बानी अल्लाह के रसूल के नाम से कर रहा हूं। किसी ने मेरा कत्ल नहीं किया है। सुकून से मिट्टी देना, किसी से डरना नहीं है। जिस जगह खूंटा है उसी जगह पर मेरी कब्र होना चाहिए।