बकरीद से पहले माहौल बिगड़ने की कोशिश, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप
पुलिस ने आरोपी युवक का शांति भंग में किया चालान....

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया हैं पुलिस ने आरोपी युवक का शांति भंग में चालान कर दिया हैं। और साथ ही युवक को कड़ी हिदायत देते हुए जमकर फटकार लगाई हैं।

कलियर पुलिस के मुताबिक बकरीद के मद्देनजर एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने के दिशा निर्देश दिए थे। जिसको लेकर कलियर पुलिस की ओर से धरातल के साथ साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी नजर बनाए हुई हैं।

इसी दौरान एक युवक द्वारा सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर धार्मिक भावनाएं भड़काने को लेकर संदेशों का प्रचार प्रसार किया गया जिस हिंदू समाज के लोगों में काफी रोष पनप गया। आगामी त्यौहार ईद में दोनों धर्मों के बीच सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की प्रबल संभावना थी।
इसमें पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मनीष पुत्र नूर मोहम्मद निवासी महमूदपुर थाना पिरान कलियर को गिरफ्तार कर उसका शान्ति भंग में चालान कर दिया। और साथ ही पुलिस ने युवक को कड़ी हिदायत देते हुए जमकर फटकार भी लगाई हैं।