गंगा दशहरा स्नान के लिए हरिद्वार में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 20 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
हरिद्वार में चप्पे चप्पे पर मुस्तैद रहा पुलिस बल, हाइवे पर रेंगते नजर आए वाहन....

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार में गंगा दशहरा स्नान पर्व के मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। अधिकारीकृत आंकड़ों के मुताबिक करीब 20 लाख श्रद्धालुओं ने दशहरा स्नान के दौरान आस्था की डुबकी लगाई।
गंगा दशहरा स्नान पर्व के दौरान हरिद्वार के मुख्य बाजार, हर पौड़ी समेत अन्य स्थानों पर श्रद्धालुओं भारी भीड़ उमड़ रही है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार में हर की पैड़ी पर सुबह से गंगा स्नान करने में स्नान करने के लिए पहुंच गए थे।
लेकिन धीरे धीरे श्रद्धालु अपने गंतव्य को वापस लौट गए। मान्यता है। कि आज ही के दिन मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था।
हरिद्वार में चप्पे चप्पे पर मुस्तैद रहा पुलिस बल, हाइवे पर रेंगते नजर आए वाहन….
हरिद्वार में गंगा दशहरा स्नान पर्व के मौके पर करीब 20 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। भारी संख्या में हरिद्वार पहुंचे श्रद्धालुओं की वजह से दिनभर हाइवे पर जाम लगा रहा। और हाइवे पर वाहनों की लंबी कतरे लग गई। कही कही तो वाहन रेंगते नजर आए। लेकिन पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात सुचारू किया। गंगा स्नान पर्व के मौके पर हरिद्वार में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा।