कलियर में नहर में डूबकर लापता हुए दो मासूमों के शव आसफनगर झाल से बरामद
कलियर में रोते बिलखते घूमते रहे परिजन

लक्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) चार दिन पहले नहर में डूबकर लापता हुए दो मासूमों का शव आखिरकार आसफनगर झाल से बरामद हो गया हैं। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

कलियर में रोते बिलखते घूम रहे परिजन मासूम बच्चों के शवों का पीएम होने के बाद मासूम बच्चों के शव को अपने-अपने साथ लेकर चले गए।

मिली जानकारी के मुताबिक बीती 11 मई को उत्तर प्रदेश के कानपुर के कपुरपुर गांव निवासी 13 वर्षीय रियाजुद्दीन पुत्र खुर्शीद अपनी दादी और शाहजहांपुर निवासी 20 वर्षीय जरगाम हुसैन पुत्र सगीर अपनी बहन और जीजा के साथ कलियर दरगाह साबिर पाक में जियारत करने आया था। दोनों बच्चे उसी दिन गंगनहर में स्नान करने गए और पैर फिसलने से वह पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हो थे।
पुलिस ने उसी दिन से दोनों की तलाश कर रही थी। लेकिन दोनों मासूमों का कुछ पता नहीं लग पाया। जिसके कारण परिजन ने कलियर में डेरा डाल दिया और कलियर से रुड़की तक दौड़ लगाई। इसी दौरान परिजन कलियर में रोते बिलखते घूमते रहे। और बार बार पुलिस से गुहार लगाते रहे। लेकिन मासूम बच्चों का कही से कुछ पता नहीं लग पाया। बुधवार को दोनों बच्चे आसफनगर झाल में अटके मिले। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मासूमों के शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।