इब्राहिमपुर गांव में दूल्हे के मामा की हत्या में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार
लोहे की फूंकनी व हत्या में प्रयुक्त अन्य उपकरण बरामद, हत्यारोपी बार-बार बदल रहे थे ठिकाना.....

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पथरी थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में दूल्हे के मामा की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया हैं। पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।

इसके साथ ही पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे की फूंकनी समेत अन्य उपकरण बरामद कर लिया हैं। इसके अलावा पुलिस अन्य फरार आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास में जुटी हुई हैं।
रविवार की सुबह पथरी थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में मुजम्मिल के भांजे की बारात गांव से बसेड़ा गांव जा रही थी। इसी दौरान बारात में बिन बुलाए कुछ बच्चे बारात की बस में चढ़ गए। बस में चढ़ने को लेकर और सीट ना मिलने पर मुजम्मिल ने विरोध जताया।
आरोप था कि इस दौरान निसार, इंतजार,मुख्तियार, अरशद, आदिल निवासी इब्राहिमपुर भड़क गए। और गंदी गंदी गालियां देते हुए मुजम्मिल पर लाठी डंडों और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला बोल दिया था चीख पुखार सुनकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। वहीं इस हमले में मुजम्मिल गंभीर रूप से घायल हो गया था।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाया था जहां पर डॉक्टरों ने घायल मुजम्मिल को मृतक घोषित कर दिया था। पुलिस ने मृतक मुजम्मिल का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया था।

इसके साथ ही पुलिस ने मृतक मुजम्मिल के मामा की तहरीर के आधार पर नामजद निसार, इंतजार,मुख्तियार, अरशद, आदिल निवासी इब्राहिमपुर के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने तत्काल पुलिस टीम का गठन किया। गठित टीमों द्वारा हत्यारोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। पुलिस टीम द्वारा भौतिक और वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए गए।
इसी कड़ी में पुलिस ने मंगलवार की रात मुखबिर की सूचना पर अलीपुर स्थित आम के बाग के पास से हत्या में शमिल दो आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान हत्यारोपी ने अपना नाम निसार और आदिल निवासी इब्राहिमपुर बताया। पुलिस ने हत्यारोपियों की निशानदेही पर लोहे की फूंकनी समेत अन्य उपकरण बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश कर दिया हैं। जहां से कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया हैं।वहीं पुलिस फरार अन्य आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास में जुटी हुई है।पुलिस टीम में पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल, एसएसआई यशवीर सिंह नेगी, उप निरीक्षक अजय कुमार, कांस्टेबल अजीत तोमर, कांस्टेबल ब्रह्मदत्त जोशी, कांस्टेबल नारायण सिंह शामिल रहे।