CBSE हाईस्कूल में 90.4 प्रतिशत अंक हासिल कर कलियर की टॉपर बनी अर्शिया मलिक
जज बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं अर्शिया मलिक

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंड्री एजूकेशन) 10वीं परीक्षा के मंगलवार को घोषित हुए नतीजों में शेफील्ड स्कूल की छात्रा अर्शिया मलिक ने 90.4 फीसदी अंक के साथ कलियर टॉपर बनी हैं। मेधावी छात्रा अर्शिया का सपना जुडिशरी सर्विस में जाकर जज बनना है।
जैसे ही नगर के लोगों को अर्शिया मलिक के रिज़ल्ट के बारे में पता चला वैसे ही लोगों का उनके घर बधाइयां देने वाले का ताता लगा रहा पिता हाजी समीर मलिक को लोग फोन कॉल और वाट्सअप पर बधाई संदेश भेज रहे हैं।
अर्शिया मलिक के पिता हाजी समीर मलिक ने स्वतंत्र हित को बताया कि उन्हें बेहद गर्व और खुशी है कि बेटी ने हाईस्कूल में इतने अच्छे नंबर लाकर पूरे परिवार और पूरे इलाके का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया की अर्शिया मलिक बचपन से ही पढ़ाई में होशियार रही है उसका सपना है जज बनकर देश की सेवा करना है मुझे उम्मीद है बेटी अपने सपने को जरूर साकार करेगी
टॉपर्स की जुबानी: अर्शिया बनना चाहती हैं जज…
दसवीं की परीक्षा में 90.4 फीसदी अंक हासिल कर नगर में टॉप करने वाली शेफील्ड स्कूल बेडपुर चौक पिरान कलियर की छात्रा अर्शिया पिरान कलियर नगर वार्ड नंबर एक की रहने वाली हैं। पिता हाजी समीर मलिक वरिष्ठ समाज सेवी के साथ साथ बड़े बिल्डर भी हैं। जबकि मां जहिरा मलिक गृहिणी हैं। अर्शिया ने कठिन परिस्थितियों में यह सफलता हासिल की। बेटी के अच्छे प्रदर्शन करने की खबर जैसे ही पिता हाजी समीर मलिक व मां जहिरा को मिली उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। अर्शिया ने नौ घंटे की पढ़ाई कर माता-पिता का नाम रोशन किया है। अर्शिया ने सेल्फ स्टडी पर ज्यादा फोकस किया और ज़्यादातर सब्जैक्ट की स्टडी कोचिंग न जाकर के घर पर की। दसवीं पास होने के बाद उसका सपना जुडिशरी सर्विस में जाने का है अर्शिया ने सभी सब्जैक्ट में हिंदी अंग्रेजी ,गणित , विज्ञान,सामाजिक विषय में बेहतर प्रदर्शन किया है। अर्शिया अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षकों के साथ माता-पिता को देती है।