रिहाई: पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को मिली रिहाई
रिहाई के बाद पहली बार आई प्रतिक्रिया, चैंपियन ने कहा सच्चाई की जीत हुई हैं....(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को रिहाई मिल गई हैं। रिहाई के दौरान उनके समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला।

वहीं करीब 50 दिनों के बाद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पहली प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि भारत के संविधान और न्याय पालिका में पूरी आस्था है। उन्होंने कहा कि उनके साथ इंसाफ हुआ हैं और साथ ही उन्होंने कहा कि सच्चाई की जीत हुई हैं।
गौरतलब है कि 26 जनवरी को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर खानपुर विधायक उमेश कुमार के रुड़की कैप कार्यालय पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। और साथ ही मौके पर मौजूद वर्तमान खानपुर विधायक उमेश कुमार के समर्थकों के साथ खूनी झड़प भी की थी।

जिसमें पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जहां पर उनकी तबियत खराब होने के चलते उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर उनका इलाज चल रहा था।

लगभग 50 दिनों के अंतराल के बाद आखिरकार पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को कल यानी मंगलवार को हरिद्वार जिला सत्र एवं न्यायाधीश की कोर्ट से जमानत मंजूर हो गई थी। आज उनके वकीलों द्वारा जमानत भरने की प्रक्रिया पूरी की गई।

कोर्ट से परवाना जारी होने के बाद जेल प्रशासन ने सीधे अस्पताल पहुंचकर खुद कागजी कार्रवाई पूरी कराई। और रिहा किया। वहीं रिहाई के बाद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन हूटर बजाते हुए अपने काफिले के साथ अस्पताल से रवाना हो गए।