Blog
बीजेपी जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी, मैदान से लेकर पहाड़ तक नामों का ऐलान
हरिद्वार पर सस्पेंस बरकरार और रुड़की के जिलाध्यक्ष भी बदले, रुड़की से डॉ मधु सिंह होगी नई जिलाध्यक्ष.....

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) प्रदेश में बीजेपी जिलाध्यक्षों के नामों को लेकर चल रहा इंतजार खत्म हो चुका है। सोमवार को बीजेपी ने प्रदेश के सभी 19 संगठनात्मक जिलों के जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान कर दिया है।
इसमें कई ऐसे चेहरे हैं जिनको दोबार कुर्सी मिली है। वहीं बीजेपी ने कई पुराने जिलाध्यक्षों की कुर्सी छीन ली हैं। जबकि उन जिलाध्यक्षों के नेतृत्व में हाल में हुए नगर निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की थी।

लेकिन पार्टी ने रुड़की से नए चेहरा मैदान में उतारा हैं। इसके साथ ही बीजेपी ने जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति को पद से हटाते हुए उनकी जगह अब डॉ मधु सिंह को रुड़की का जिलाध्यक्ष बनाया हैं। वहीं पार्टी ने हरिद्वार जिलाध्यक्ष पर सस्पेंस बरकरार हैं। देखिए लिस्ट…..