Blog

कलियर में “जायरीन” लगा रहे हैं “मौत” की “डुबकी”, बड़ी अनहोनी होने की आशंका

पहले भी हादसों में दर्जनों जायरीन गावां चुके हैं अपनी "जान"

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेर शरीफ का सालाना उर्स शुरू होने वाला हैं उर्स में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में जायरीन कलियर पहुंच रहे हैं।

(दरगाह साबिर पाक फोटो)

और दरगाह साबिर पाक समेत अन्य दरगाहो में हाजिरी पेशकर मन्नते मुरादे मांगकर अपने आगामी गंतव्य के लिए रवाना हो रहे हैं।

घोर लापरवाही के चलते जायरिन लगा रहे हैं मौत की डुबकी:(फोटो)

लेकिन बड़ी संख्या में उर्स में शामिल होने के लिए कलियर पहुंचे जायरीन नई गंगनहर में मौत की डुबकी लगा रहे हैं। जिसके कारण किसी बड़ी अनहोनी होने की आशंका जताई जा रही हैं।

(फाइल फोटो)

वही पुलिस प्रशासन और दरगाह प्रबंधन की ओर से जायरिनों को अलर्ट करने के लिए अनाउसमेंट या फिर बचाव के लिए जल पुलिस तैनात नहीं की गई हैं। घोर लापरवाही के चलते जायरिन कलियर घाट पर गहरे पानी में डुबकी लगा रहे हैं। जिसके कारण बड़ा हादसा भी हो सकता हैं।

(फाइल फोटो)

आपको बताते चले कि पहले भी पैर फिसलने या फिर गहरे पानी में जाने के कारण कई जायरीन हादसों का शिकार हो चुके हैं।

लेकिन पुलिस प्रशासन और दरगाह प्रबंधन की ओर से अभी तक जायरिनों के बचाव के लिए कोई पर्याप्त कदम नहीं उठाया हैं। जिसके कारण सैकड़ों जायरीन आकाल मौत के मुंह में चले जाते हैं।

पहली हाजिरी दरगाह साबिर पाक में लगाकर अजमेर शरीफ के लिए रवाना होते हैं जायरीन… 

अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में शामिल होने के लिए दूरदराज से जायरीन कलियर पहुंच रहे हैं। जैसे जैसे अजमेर शरीफ में ख्वाजा गरीब नवाजा का उर्स अपने पूरे सबब पर पहुंचेगा ऐसे ही कलियर में जायरीनों की भारी भीड़ कलियर पहुंचती हैं। जहां पर जायरीन दरगाह साबिर पाक में हाजिरी लगाकर अपने आगामी गंतव्य के लिए रवाना हो रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!