Blog
कांग्रेस ने देर रात असली लिस्ट जारी की, फर्जी लिस्ट से मचा था घमासान
अब पालिकाध्यक्षको और नगर पंचायत अध्यक्षो को उतारा मैदान में, भगवानपुर और मंगलौर सीट का टिकट हुआ फाइनल
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) असली और नकली उम्मीदवारों की लिस्ट के बीच कांग्रेस ने देर रात पालिकाध्यक्षको और नगर पंचायत अध्यक्षो नाम की फाइनल लिस्ट जारी कर दी हैं।
जिसमें हरिद्वार जिले की मंगलौर नगर पालिका सीट से काजी निज़ामुद्दीन के सबसे करीबी माने जाने वाले चौधरी इस्लाम और लक्सर नगर पालिका सीट से जगदेव सिंह के नाम पर मोहर लगाई हैं।
वही कांग्रेस ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को मैदान उतारा हैं जिसमें झबरेड़ा नगर पंचायत सीट से किरन चौधरी, लंढौरा से मोहम्मद अनीस, भगवानपुर से राव फरमूद, ढंढेरा से उदय सिंह पुंडीर, सुल्तानपुर आदमपुर से ताहिर हसन के नाम पर मोहर लगाई हैं। देखिए लिस्ट….