हरिद्वार जिले में दोनों मुख्य पार्टियों ने नहीं खोले पत्ते, खानापूर्ति कर कुछ सीटों पर उतारे उम्मीदवार
अंदरूनी तौर पर बगावत के सुर तेज, टिकट ना होने पर कई सक्रिय दावेदार लड़ सकते हैं निर्दलीय चुनाव...
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले में निकाय चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने देर रात खानापूर्ति कर कुछ सीटों पर उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार दिए हैं।
जिसके कारण शेष रही सीटों पर दावेदारों की ओर अधिक टेंशन बढ़ गई हैं। क्योंकि मतदान में महज 26 दिन बाकी हैं।
और कुछ सीटों को छोड़कर अगर बात की जाए, सबसे हॉट सीट मानने जाने वाली रामपुर, पिरान कलियर, पाडली गुज्जर, मंगलौर नगर पालिका समेत अन्य कई सीटों पर भाजपा कांग्रेस ने अभी अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की हैं।
इसके अलावा कांग्रेस ने तो इमलीखेड़ा नगर पंचायत सीट पर भी अपना कोई प्रत्याशी नहीं उतारा हैं। जबकि भाजपा ने इमलीखेड़ा से राजबाला सैनी को अपना उम्मीदवार बनाया है।
शेष सीटों पर नामों की घोषणा ना होने के कारण दोनो खेमों में अंदरूनी तौर पर बगावत के सुर तेज हो गए हैं। टिकट ना होने पर कई सक्रिय दावेदार निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। या फिर सक्रिय दावेदार दूसरी पार्टी के उम्मीदवार को अपना समर्थन देकर अपनी ही पार्टी से बगावत कर सकते है।