जौरासी गांव में फिर से माहौल खराब करने का प्रयास, हिंदू संगठन और ग्रामीणों ने घेरा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय
पहले शिवलिंग पर चढ़ाया था खून, अब मंदिर के बाहर मिला गोमांस, हंगामा
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले के जौरासी गांव में एक बार फिर से माहौल खराब करने का प्रयास किया गया। इस बार मंदिर के पास गोमांस मिला है। गोमांस मिलने की जानकारी पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई।
सूचना मिलने पर ग्रामीणों के साथ साथ हिन्दू संगठनो के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल हंगामा शांत कराया गया, वहीं मौके पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात किया गया है, पुलिस को मौके से प्रतिबंधित मांस भी बरामद हुआ है लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए, फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
रूड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जोरासी गांव में बुधवार की देर रात एक मंदिर की दीवार से सटे मकान में कुछ लोगों ने गोकशी कर दी, बताया गया है कि यह मकान किसी विशेष समुदाय का है, वहीं लोगों को जब इस मामले की जानकारी लगी तो मौके पर जमकर हंगामा किया गया।
जानकारी मिलने के बाद हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे। और गौकशी के विरोध में कार्यकर्ताओं ने ज्वाइंट मस्जिट्रेट कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया।
आरोप लगाया कि कुछ लोग माहौल खराब करना चाहते हैं मांग की कि आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए।वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के हाथपाव फूल गए और आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को बमुश्किल समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
बताया गया है कि मौके से प्रतिबंधित मांस भी बरामद हुआ है, वहीं पुलिस ने इस मामले में जम्मू निवासी जोरासी समेत अन्य चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, हालांकि घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल है, सुरक्षा के लिहाज से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
पहले शिवलिंग पर चढ़ाया था खून, अब मंदिर के बाहर मिला गोमांस…
रुड़की क्षेत्र के जौरासी गांव में एक बार फिर से माहौल खराब करने का प्रयास किया गया हैं। तीन सप्ताह पहले गांव में ही एक मंदिर के अंदर घुसकर विशेष समुदाय के युवक ने शिवलिंग पर अपना खून चढ़ाया था। ग्रामीणों ने आरोपित युवक को मौके से पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था।
लेकिन इस बार मंदिर के पास गोमांस मिलने के बाद हंगामा हो गया। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर धार्मिक नारे लगाए। और जमकर हंगामा कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की हैं। लेकिन सवाल यही है कि आखिर धार्मिक सौंदर्य बिगाड़ने वालो की मंशा क्या है?