चोरों ने भगवान के घर को भी नहीं बख्शा, लाखो रुपए की कीमत के मूर्ति समेत अन्य सामान चोरी कर फुर्र हुए चोर
चोरों ने घनी आबादी के बीच मंदिर में चोरी की घटना को दिया अंजाम, पुलिस के सामने बड़ी चुनौती
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार में चोरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। आलम यह है कि अब चोर भगवान को भी नहीं बख्श रहे हैं। ताजा मामला मंगलौर कोतवाली क्षेत्र का है।
जहां चोरों ने बुधवार को मंगलौर कस्बे में स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। और शातिर चोरों ने आबादी के बीच मन्दिर में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देकर मौके से रफूचक्कर हो गए। चोरी के घटना के बाद स्थानीय लोगों मे भारी रोष हैं।
तीसरी आंख का कड़ा पहरा होने के बाद भी घटना को आसानी से अंजाम देकर रफूचक्कर हो गए चोर, सवाल?……
मिली जानकारी के मुताबिक घटनाक्रम बीती देर रात का है जहां पर चोरों ने मंगलौर कस्बे में स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया और मौके से फरार हो गए। बताया गया है कि चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर लाखों रुपये की कीमत के मूर्ति, कलश, चक्र, छतरी और थाल समेत कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।
इतना ही नहीं, अज्ञात चोर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ ले गए घटना का पता तब चल पाया जब लोग मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए गए हुए थे, तभी उनको मंदिर के बाहर का ताला टूटा हुआ दिखाई दिया।
जिसके बाद उन्होंने मंदिर में प्रवेश किया तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। चोरी ने मंदिर के अंदर रखी कीमती मूर्ति समेत अन्य सामना पर हाथ साफ कर किया।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जिसकें बाद एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल भी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई। लेकिन सवाल यह है कि घनी आबादी होने के बावजूद गस्त पुलिस सवालिया निशान लगा हुआ हैं।
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल का कहना है कि आबादी के बीच चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।