Blog
पुलिस परिवार के लिए दुखद खबर, आरक्षी का आकस्मिक निधन
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल समेत अन्य अधीनस्थ अधिकारियों और पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने व्यक्त की संवेदना

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार पुलिस परिवार के लिए दुखद खबर है,जिले में तैनात आरक्षी रवींद्र सिंह रावत का आकस्मिक निधन हो गया। जिसकी जानकारी लगते ही हरिद्वार पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गयी।

आरक्षी रवींद्र सिंह रावत मूल रूप से ग्राम बगासी, पट्टी बिजलौर,जनपद पौड़ी गढ़वाल के निवासी थे। जोकि साल 2006 में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल समेत अन्य अधीनस्थ अधिकारियों ने आरक्षी रवींद्र सिंह रावत के निधन पर अपनी गहरी सवेंदना प्रकट करते हुए उनके लिए प्रार्थना की हैं।