हाजी सलीम उर्फ लाला त्यागी ने कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर ठोकी ताल, विरोधी खेमों के दावेदारों की बढ़ी टेंशन
साफ सुथरी और बेदाग छवि के चलते हर वर्ग कंधे से कन्धा मिलाकर साथ खड़ा होने का दे रहा आश्वासन, फोन पर लगा बधाईयो का तांता
क्लिक उत्तराखंड:- (बुरहान राजपुत) उत्तराखंड में इन दिनों निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. हालांकि अभी चुनाव की तिथि की घोषणा नहीं हुई है।
लेकिन निकाय चुनाव में आरक्षण रोस्टर जारी होने के बाद से सीटों का आवंटन हो चुका है। वहीं सीटों के आरक्षण की घोषणा के बाद नेता भी अपने-अपने इलाकों से चुनाव के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। विभिन्न राजनीतिक संगठनों से अलग-अलग भावी उम्मीदवारों के नाम सामने आ रहे हैं। जिसमें कई नाम चौंकाने वाले भी हैं।
इसी कड़ी में हरिद्वार जिले के पिरान कलियर नगर पंचायत में इस बार दोबारा चुनाव होना है । अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हाजी सलीम उर्फ लाला त्यागी ने मजबूती के साथ दावेदारी ठोकी हैं। हाजी सलीम उर्फ लाला त्यागी का नाम चर्चाओ में आने बाद से कई दावेदारों की टेंशन बढ़ गई है।
क्योंकि इस बार नगर पंचायत पिरान कलियर अध्यक्ष पद के लिए एक ऐसे साफ सुथरी ओर बेदाग छवि वाले व्यक्ति की एंट्री हो गई है जो कइयों का खेल बिगाड़ सकता हैं। हाजी सलीम उर्फ लाला त्यागी का नाम सामने आने के साथ बाद कलियर की सियासी में हलचल तेज हो गई है। क्योंकि हाजी सलीम की पिरान कलियर क्षेत्र में अपने समाज के साथ साथ अन्य समाज में भी अच्छी खासी पकड़ है। उनकी दावेदारी से तैयारियों में जुटे कई दावेदारों को जोर का झटका लगा हैं।
हाजी सलीम उर्फ लाला त्यागी का राजनीति सफर….
निर्दलीय दावेदार हाजी सलीम उर्फ लाला त्यागी पिरान कलियर के रहने वाले हैं। उन्होंने नगर पंचायत बनने से पहले जब कलियर ग्राम पंचायत हुआ करती थी तब उन्होंने कलियर से उप प्रधान रहते हुए पंचायत का प्रतिनिधित्व भी कर चुके है ।वही उससे पहले उनकी पत्नी कलियर क्षेत्र से पंचायत सदस्य भी रहे चुकी है।
पिरान कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के दावेदारों की बढ़ती लिस्ट ने कई दावेदारों की रात की नींद उड़ा दी हैं। क्योंकि अध्यक्ष पद के लिए अभी तक आधा दर्जन से अधिक दावेदारों के नाम सामने आ चुके हैं। जिसमें से हाजी सलीम उर्फ लाला त्यागी मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं।
कई बिरादरियों में अच्छी पकड़ रखने वाले हाजी सलीम उर्फ लाला त्यागी को क्षेत्र में हर कोई उनकी साफ सुथरी ओर बेदाग छवि के लिये अच्छे से जनता हैं। उनकी दावेदारी से लंबे समय से तैयारी कर रहे कई दावेदारों का खेल बिगड़ सकता हैं। जिसके चलते कलियर की राजनीति में समीकरण बिगड़ने भी तय माने जा रहे हैं।
क्या कहती है नगर क्षेत्र की जनता….
हाजी सलिम उर्फ लाला त्यागी के अध्यक्ष पद पर दावेदारी करने के बाद लोग उन्हें फोन कॉल कर बधाई दे रहे है और कंधे से कन्धा मिलाकर चुनाव में उनके साथ चलने का आश्वासन दे रहे है । तो वही नगर पंचायत क्षेत्र में उनकी दावे दारी को लेकर मुख्य चोक चौराहों होटल ढाबो व चाय की दुकानों पर लोग चाय की चुस्की के साथ उनके नाम की चर्चा करते नजर आ रहे है। और नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिये उनकी साफ़ सुथरी ओर बेदाग छवि होना बताते हुए उन्हें एक बेहतर दावेदार माना जा रहा है ।