सवारी बैठाने को लेकर ई रिक्शा और टैंपो चालकों में आपस में चले लाठी डंडे
नहर किनारे सड़क पर बदतमीज़ तरीके से खड़े रहते हैं वाहन, अक्सर सवारी बैठाने को लेकर होती हैं नोकझोक...(देखिए वीडियो)

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत)
कलियर में सुबह सुबह सवारी बैठाने को लेकर ई रिक्शा और टैंपो चालक आपस में भीड़ गए। जिसके बाद ई रिक्शा और टैंपो चालकों का सब्र का बांध टूट गया।
इस दौरान दोनो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को आता देख मौके से भीड़ तितर बितर हो गई।

विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में अकीदतमंद जायरीन जियारत के लिए आते है। जायरिनों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए वाहनों का सहारा लेना पड़ा हैं। लेकिन सवारी बैठाने को लेकर अक्सर ई रिक्शा और टैंपो चालकों में नोंकझोंक होती रही हैं।
शनिवार सुबह भी सवारी बैठाने को लेकर ई रिक्शा और टैंपो चालकों आमने सामने आ गए। और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद दोनो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले।
जिसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को आता देख मौके से भीड़ भाग खड़ी हुई।
नहर किनारे सड़क पर बदतमीज़ तरीके से खड़े रहते हैं वाहन, नहीं होती कोई कार्यवाही…

कलियर में पीपल चौक से नए गंगनहर पुल तक आड़े तिरछे बदतमीज़ वाहनों की लंबी लाइन खड़ी रहती हैं। लेकिन सवारी बैठाने की होड में चालक अपने वाहनों को पीपल चौक पर बीच में खड़ा करते हैं।

जिसके कारण आने जाने वाले जायरीनों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जबकि पीपल चौक पर कलियर पुलिस आए दिन चेकिंग अभियान चलाती हैं। और अक्सर चौक पर पुलिस का कड़ा पहरा होता हैं।

इसके बावजूद भी इन वाहनों को वहां से नहीं हटाया जाता। वही आड़े तिरछे वाहनों के कारण लंबा जाम लग जाता हैं। लेकिन पुलिस की ओर से इन आड़े तिरछे वाहनों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाती हैं।