क्राइम

माधोपुर मामले में आया नया मोड़, पुलिस ने अब इनके खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

युवक की मौत पर सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग, आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी, पुलिस और खुफिया विभाग अलर्ट

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) कोतवाली गंगनहर के माधोपुर में जिम ट्रेनर युवक की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया हैं। पुलिस ने गौवंश स्क्वायड टीम के एसआई की तहरीर के आधार पर एक नामजद समेत करीब 100-150 अज्ञात लोगों के खिलाफ 12 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

(फाइल फोटो)

गोवंश संरक्षण स्कवाड टीम के उप निरीक्षक शरद सिंह ने कोतवाली गंगनहर में शिकायत करते हुए बताया कि वह अपनी टीम के साथ माधोपुर के जंगल में गस्त कर रहे थे। जब वह गस्त के बाद वापस सालियर की ओर आ रहे थे, तो तभी एक युवक एक्टिवा से टीम को देखकर तेजी से भागने का प्रयास करने लगा।

शक होने पर टीम ने उसका पीछा किया। तभी युवक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया और अंधेरा का फायदा उठाते हुए मौके से भाग गया। उसकी स्कूटी के पास से करीब 35 किलो मांस बरामद हुआ। सैंपलिंग के लिए पशु चिकित्सकों को मौके पर बुलवाने के लिए कहा तो कोई चिकित्सक मौके पर नही पहुंचा। जिसके कारण कब्रिस्तान के पास भारी भीड़ जमा हो गई।

और टीम पर आरोप लगाते हुए उनको घेर लिया और टीम के साथ धक्कामुक्की, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए महिला कांस्टेबल के साथ बदतमीजी करते हुए उनको बंधक बना लिया। जिसमे कई पुलिस कर्मियों को चोटे आई हैं। टीम ने आरोप लगाया हैं कि अलाउद्दीन समेत 100-150 व्यक्तियों द्वारा सरकारी कार्य बांधा, बंधक, गाली गलौज, मारपीट, व जान से मारने की धमकी देते हुए घटनस्थल से साक्ष्य गायब किए गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

वही गंगनहर पुलिस ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले चार अज्ञात लोगो के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया हैं। और साथ ही पुलिस ने जुनैद, जावेद निवासी माधोपुर, अफजाल, इरफान, अल्लाउद्दीन, फरमान, चांद ग्राम सोहलपुर गाड़ा व उनके अन्य 100-150 अज्ञात लोगों के द्वारा पुलिस टीम को बलपूर्वक रोककर व गाली-गलौज करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया। जिसमे पुलिस ने सात नामजद समेत 100-150 अज्ञात लोगो के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

युवक की मौत पर सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग, आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी,…

माधोपुर गांव में जिम ट्रेनर मोनू के साथ हुई घटना के बाद सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यूजर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। वही इस घटना से युवाओं में भारी गुस्सा है। सोशल मीडिया पर हर कोई इंसाफ बात कह रहा है। सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग पर पुलिस और खुफिया विभाग निगरानी बनाए हुए हैं। और गांव में भी पल पल की जानकारी जुटाई जा रही हैं।

नम आंखों से जिम ट्रेनर मोनू को दी गई अंतिम विदाई…

रविवार शाम को जिम ट्रेनर मोनू के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव मृतक के गांव पहुंचा। जहां पर मोनू को विदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। हर किसी की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। वही मृतक युवक के परिजनों का कहना है कि उनके बेटे की हत्या हुई है। आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। मोनू की मौत के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!