ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक की भिंडत में तीन युवक गंभीर रूप से घायल
मौके पर पहुंची भीड़ ने घायलों को भिजवाया अस्पताल
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पथरी थाना क्षेत्र में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमे ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक की भिंडत में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवार तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहे थे।
जैसे ही तीनों युवक बुड्डाहेडी के समीप पहुंचे तो बताया जा रहा है कि सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रेक्टर ट्राली ने उनको अपनी चपेट में लिया।
टक्कर इतनी भयंकर थी कि तीनो युवक ट्रेक्टर ट्राली के टायर के नीचे फंस गए। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
और घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती करवाया। वही पुलिस अभी पूरे घटनाक्रम की जानकारी में जुटी हुई हैं।
बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से तीनो घायलों को उपचार के सरकारी अस्पताल भिजवाया गया हैं। और ट्रैक्टर ट्राली चालक ट्रैक्टर छोड़कर कर मौके से भाग गया। थाना प्रभारी प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक को हिरासत में लिया गया हैं। पुलिस पूरे मामले की जानकारी में जुटी हुई हैं।