भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी की भेट चढ़ गई नई गंगनहर पुल के सामने बनाई गई अप्रोच
जायरीनों और स्थानीय लोगों को गड्ढों में तब्दील अप्रोच के कारण परेशानी का करना पड़ रहा सामना, जनप्रतिनिधि मौन
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) पिरान कलियर में दरगाह साबिर पाक के 756 वें सालाना उर्स की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने बैठकों का दौर शुरू कर दिया हैं।
(गड्डो में तब्दील अप्रोच बयां कर रही है अपनी दास्तां)
लेकिन बैठक में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी की भेट चढ़ गई नई गंगनहर पुल के सामने बनाई गई अप्रोच को लेकर कोई वार्ता नही की गई।
क्योंकि जनप्रतिनिधियों और विभाग को सिर्फ प्रशासन को गुमराह करना है। लाखो रुपए की लागत से बनाई गई गड्ढों में तब्दील अप्रोच सिर्फ शो पीस बनकर रहे गई है।
पिरान कलियर में विश्व विख्यात दरगाह साबिर पाक पर रोजाना जायरीनों का हुजूम उमड़ा रहता है। जायरीनों और स्थानीय लोगो को जाम से राहत देने के लिए नई गंगनहर पर स्टील गार्डर पुल का निर्माण कराया गया था।
और साथ ही पुल को रहमतपुर रोड से जोड़ते हुए विधायक निधि से लाखो रुपए खर्च कर इंटरलॉकिंग अप्रोच और सुरक्षा दीवार का भी निर्माण कराया गया था।
नई गंगनहर के सामने बनाई गई अप्रोच के उद्घाटन के बाद ही सप्ताह भर बाद ही अप्रोच में घटिया सामग्री और कमीशनखोरी के कारण धस गई। और उसमे गहरे गड्ढे पड़ गए। जिसके बाद विभाग ने ठेकेदार के भुगतान पर रोक लगा दी थी।
(फाइल फोटो)
लेकिन भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी की भेट चढ़ी अप्रोच पर दोबारा कार्य शुरू नहीं कराया गया।
(फाइल फोटो)
गौरतलब हैं कि सितंबर माह में दरगाह साबिर पाक का 756 वें सालाना उर्स मनाया जाएगा। जिसको लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
(फाइल फोटो)
उर्स में शामिल होने के लिए देश विदेश से भारी संख्या में अकीदतमंद जायरीन कलियर पहुंचते हैं। और अपनी अपनी मन्नते मांगते हैं।
(फाइल फोटो)
लेकिन नई गंगनहर पुल के सामने विधायक निधि से भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी की भेट चढ़ी अप्रोच प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीरो टॉलरेंस सरकार के दावे को पलीता लगा रही है।
और अगर उर्स से पहले इस गड्डे युक्त अप्रोच को ठीक नहीं कराया गया या फिर कोई दुसरा विल्कप नही ढूंढा गया. तो उर्स में देश के अलग अलग हिस्सों के साथ विदेश से आने जायरीनों के द्वारा यहां की व्यवस्थाओं के बारे में प्रचार प्रसार करेगी।
(फाइल फोटो)
जिसके कारण प्रदेश की छवि धुलमिल होगी। और साथ ही उर्स/ मेले के दौरान स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आए जायरीनों को भारी परेशानी उठानी पड़ सकती है। लेकिन नई गंगनहर पुल के सामने बनाई गई अप्रोच को लेकर जिम्मेदार जनप्रतिनिधि मौन है।