मंगलौर उपचुनाव में राजनीति गरमाई, लेकिन रुक रुक कर हो रही बारिश चुनाव में डाल रही है खलल
उप चुनाव में बारिश ने प्रत्याशियों की बढ़ाई टेंशन, बारिश से प्रत्याशियों को कितना लाभ और नुकसान
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर फिलहाल राजनीतिक गर्मी हुई है।
चुनाव को धार देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत अन्य राजनीतिक नेताओं ने मंगलौर में उपचुनाव को लेकर अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया हैं।
और साथ ही कांग्रेस, बसपा कार्यकर्ताओं अपने प्रत्याशियों के हक में बैठक कर डोर टू डोर वोट की अपील कर रहे हैं।
लेकिन बरसात के मौसम में रुक रुक कर हो रही बारिश कार्यकताओं और पदाधिकारियों के कदमों पर ब्रेक लगा रही हैं। और साथ ही उप चुनाव में बारिश बार बार खलल डाल रही है।
जिसके कारण पार्टियों के प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं जनता के बीच नही पहुंच पा रहे हैं। और साथ ही मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में जहां पर बैठकों का समय निर्धारित किया गया है।
वहां बारिश के कारण बैठकों के समय में तब्दीली की जा रही है। कल यानी शुक्रवार को साफ मौसम में सीएम पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत अन्य नेताओं ने भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना के हक में वोट देने की अपील देने की अपील की थी।
लेकिन आज यानी शनिवार को मौसम ने फिर से करवट बदल ली। जिसके कारण राजनीतिक दलों के नेता और प्रत्याशी के प्रोग्राम स्थगित करने पड़ रहे हैं। या फिर उनके प्रोग्राम में तब्दीली की जा रही है।
(फाइल फोटो)
रुक रुक कर हो रही बारिश ने प्रत्याशियों की टेंशन बढ़ा दी है। बारिश के कारण सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। क्योंकि प्रत्याशी बारिश के कारण अपने वोटरों से मिल नही पा रहे हैं। और उनके सामने चुनावी मुद्दा नहीं रख पा रहे हैं।