Blog
मंगलौर पुलिस ने पकड़ी 3 लाख रुपए की नगदी
पूछताछ के दौरान संतोष जनक जवाब नहीं दे पाया कार सवार, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल के निर्देश पर चला जा रहा चेकिंग अभियान
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले के मंगलौर विधानसभा में उप चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता के पालन के लिए मुख्य सड़कों पर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान लगातार जारी है।
(एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल.फाइल फोटो )
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर मंगलौर उप चुनाव को लेकर विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाए हुए हैं।
(फाइल फोटो)
इसी कड़ी में चेकिंग के दौरान मंगलौर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोहम्मदपुर झाल के पास से एक गाड़ी से तीन लाख रुपए की नकदी बरामद की हैं।
कार सवार द्वारा नगदी का संतोषजनक जवाब नहीं देने पर टीम ने नकदी को जब्त कर लिया।
पुलिस धनराशि के संबंध में विधिक कार्यवाही में जुटी हुई हैं।