एक माह पूर्व बाइक को अज्ञात वाहन की टक्कर लगने के मामले में पुलिस ने किया केस दर्ज
पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी
क्लिक उत्तराखंड:-(एसके सिंह) कलियर पुलिस ने एक माह पूर्व सोनाली नदी के पास हुए मोटर साइकिल एक्सीडेंट मामले में मृतक के पुत्र की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(फाइल फोटो)
गढ़मीरपुर कोतवाली रानीपुर निवासी साकिब ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 3 मई की सुबह उसका पिता वहीद और मां रसीदा अपनी बाईक से रुड़की जा रहे थे। जैसे ही वह सोनाली नदी के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे अनियन्त्रित वाहन ने उसके पिता की बाईक को टक्कर मार दी।
(फाइल फोटो)
जिसमे दोनो सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। 12 मई को उसके पिता ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। और गंभीर रूप से घायल उसकी मां का इलाज चल रहा है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हैं।
(फाइल फोटो)
एसओ दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि मृतक के पुत्र साकिब की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई हैं।