मंगलौर मतदान स्थल पर गोली चलने की घटना को जिला प्रशासन ने नकारा
झड़प के बाद शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बढ़ाया, मतदान लगातार जारी

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में मतदान लगातार जारी हैं।
मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए बूथ स्थल पर पहुंच रहे हैं।सुबह झड़प और राउंड फायरिंग की खबर के बाद माहौल गर्मा हुआ हैं।
लेकिन इसके बाद जिला प्रशासन ने मतदान स्थल पर फायरिंग की घटना को नकारा है। इलेक्शन कमीशन उत्तराखंड ने फेसबुक के ऑफिशल पेज पर जानकारी दी हैं कि मंगलौर फायरिंग प्रकरण में जिला प्रशासन हरिद्वार द्वारा पुष्टि की गई हैं कि मंगलौर उपचुनाव में मतदान स्थल पर फायरिंग की सूचना पूर्ण रूप से तथ्यहीन हैं।
जबकि आपको बता दे कि लिब्बाहेड़ी गांव में सुबह के समय दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ था। और साथ ही इस खूनी संघर्ष में कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
मतदान स्थल पर शांति पूर्वक ढंग से चुनाव कराने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।