एसएसटी और कलियर पुलिस ने पकड़ी करीब 9 लाख रुपए की नगदी
पूछताछ के दौरान संतोष जनक जवाब नहीं दे पाया कार सवार
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता के पालन के लिए जिले भर की मुख्य सड़कों पर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान लगातार जारी है।
(कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल फाइल फोटो)
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस जिले के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाए हुए हैं।
इसी कड़ी में चेकिंग के दौरान एफएसटी टीम और कलियर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बेडपुर चौक के पास से एक गाड़ी से करीब नौ लाख रुपए की नकदी बरामद की हैं।
कार सवार द्वारा नगदी का संतोषजनक जवाब नहीं देने पर टीम ने नकदी को जब्त कर लिया। और टीम ने नगदी को कब्जे में लेकर थाना कलियर थाने में दाखिल कराया। और साथ ही पुलिस धनराशि के संबंध में विधिक कार्यवाही में जुटी हुई हैं।
इस दौरान टीम में एफएसटी टीम कलियर प्रभारी नीरज कुमार, वीडियोग्राफर विक्रांत, कलियर पुलिस से हेड कांस्टेबल अलियास अली, होमगार्ड अंकित कुमार शामिल रहे।