बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा,10 लाख में दी गई थी सुपारी
पुलिस ने हत्याकांड में शामिल बाबा तरसेम सिंह के करीबी समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, बाबा तरसेम सिंह को मारने के लिए दस लाख रुपए की सुपारी दी गई थी। साजिशकर्ताओं में बाबा तरसेम का करीब अमनदीप भी शामिल है।
एसएसपी ऊधमसिंह नगर डॉ मंजू नाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीती 28 मार्च को उधमसिंह नगर जिले में स्थित नानकमत्ता गुरुदारे के कार सेवा डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
(फाइल फोटो)
हत्यारोपी का खुलासा करने के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। और आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई राज्यों में छापेमारी चल रही थी। टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों की पहचान में जुटी थी। बाइक सवार बदमाशों की पहचान सर्वजीत सिंह (निवासी मियाविंड जिला तरनतारण पंजाब) और अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू (निवासी बिलासपुर जिला रामपुर यूपी) के रूप में हुई थी। जिसमे पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे। इस दौरान पुलिस दोनो हत्यारों के गिरेबा तक पहुंची।
पुलिस के मुताबिक तरसेम सिंह की हत्या के लिए शूटरों को 10 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी, जिसमें से एक लाख 60 हजार रुपए एडवांस के तौर पर शूटरों को पहले ही दे दिए गए थे। दोनों शूटरों ने पहले गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब की सराय में रह कर रेकी की इस दौरान दोनों ने नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब के कर्मचारी अमनदीप सिंह उर्फ़ काला को लालच देकर अपने प्रभाव में लिया और फिर उसकी मदद से 28 मार्च को बाबा तरसेम सिंह की सही लोकेशन पता इस हत्याकांड को अंजाम दिया। यूपी के शाहजहांपुर में इस हत्याकांड की साजिश रची गई थी. पुलिस ने इस मामले में दिलबाग सिंह समेत चार साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ऊधमसिंह नगर डॉ मंजू नाथ टीसी ने बताया कि हत्या में शामिल अन्य षड्यंत्र कारियों के खिलाफ सबूत इकट्ठा किया जा रहे है। और जल्द ही उनके नाम उजागर भी हो जायेंगे।