बीजेपी के चुनाव प्रचार वाहन पर हमला, अज्ञात युवकों ने तोड़ा वाहन का शीशा,
पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ नगदी छीनने, मारपीट समेत अन्य धाराओं में किया मुकदमा दर्ज

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) रुड़की के खंजरपुर में बीजेपी के प्रचार वाहन पर जानलेवा हमला हुआ है। आरोप हैं कि तीन युवकों ने महिलाओ का फोटो/वीडियो खींचने का आरोप लगते हुए वीडियो प्रचार वाहन के ऑपरेटर के साथ जमकर मार पिटाई की। और फोन और नगदी छीन ली। इतना ही नहीं मोबाइल प्रचार वाहन का शीशा तक तोड़ दिया।
(फाइल फोटो)
जानकारी के मुताबिक सिविल लाइंस कोतवाली में सत्येंद्र निवासी अमरोहा ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि वह भारतीय जनता पार्टी के वीडियो प्रचार वाहन में ऑपरेटर है।
बृहस्पतिवार की दोपहर के समय वह अपने साथी वाहन चालक मनव्वर के साथ पीडब्ल्यूडी कार्यालय खंजरपुर पहुंचे तो पार्टी के बताए अनुसार उन्होंने वहां पर प्रचार प्रसार वैन खड़ी कर दी और पार्टी की वीडियो चला दी। और फोटो और वीडियो बनाने लगे। इसी दौरान तीन अज्ञात युवकों ने महिलाओ की फोटो खींचने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट कर दी।
(फाइल फोटो प्रचार वाहन)
आरोप हैं कि उन्होंने उसका मोबाइल फोन और 2500 रुपए की नगदी छीन ली। वही इसी दौरान युवकों के समर्थन में काफी लोग वहां इकट्ठा हो गए। और प्रचार वाहन का आगे का शीशा तोड़ दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वही युवकों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है……सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी