पुलिस ने किया ई रिक्शा चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़
पुलिस ने गैंग के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, तीन ई रिक्शा भी बरामद
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) रानीपुर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र से पिछले महीने हुई ई-रिक्शा चोरी की घटना का खुलासा कर दिया lहै। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी की गई तीन ई रिक्शा के साथ 4 चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गैंग के चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया है।
- (फाइल फोटो)
पुलिस के मुताबिक अज्ञात चोरों द्वारा अलग अलग स्थानों से ई रिक्शा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। जिसको लेकर शिकायतकर्ताओ द्वार शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था। पुलिस टीम द्वारा तीनो ई रिक्शा चोरी की घटना को गंभीरता लेते हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया।
इसी कड़ी में पुलिस ने पथरी रॉ नदी के रेगुलेटर पुल के समीप से रोहित उर्फ पकौडी निवासी गोविंदपुरी को गिरफ्तार कर लिया। और साथ ही रवि निवासी शिवलोक कॉलोनी रानीपुर, सलमान निवासी कंम्बो का पुल थाना कुतुबशेर सहारनपुर और विनय निवासी हाल निवासी टिबडी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से तीन ई रिक्शा बरामद किए गए हैं।
(फाइल फोटो)
कड़ी पूछताछ करने आरोपियों ने बताया कि गैंग बनाकर एक साथ मिलकर ई रिक्शाओ चोरी की घटना को अंजाम देते हैं और उसकी नंबर प्लेट निकालकर फेंक देते हैं।पुलिस ने गैंग के चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, एसएसआई नितिन चौहान, एसआई मनोज नौटियाल, कांस्टेबल गंभीर तोमर, अजय, करम सिंह, दीप गौड़, विवेक शामिल रहे।