कलियर में सीजीएसटी विभाग की टीम पर जानलेवा हमला…..विभाग के अधिकारी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग
पुलिस ने दुकान स्वामी, सूरज सेवा दल अध्यक्ष समेत करीब एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में किया मुकदमा दर्ज
क्लिकउत्तराखंड:-(एसके०सिंह) कलियर पहुंची सीजीएसटी विभाग की टीम के साथ दुकान स्वामी, सूरज सेवा दल के अध्यक्ष समेत करीब एक दर्जन से अधिक लोगो ने अभद्रता कर डाली। विभाग के अधिकारी की ओर से पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर दुकान स्वामी, सूरज सेवा दल के अध्यक्ष समेत करीब एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
(फाइल फोटो)
निरीक्षक केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकार आयुक्तालय देहरादून निवासी मंजीत कुमार ने कलियर थाने में शिकायती पत्र देकर बताया कि वह अपनी टीम के साथ कार्यवाही के लिए अलीशा ट्रेडर्स बेडपुर चौक के पास दोपहर के समय आए हुए थे।
(काल्पनिक फ़ोटो)
इस दौरान अलीशा ट्रेडर्स में अनियमितता पाए जाने पर फर्म को सीज करने की कार्यवाही की गई। तो दुकानदार मोहम्मद इंतजार और उसके एक साथी जिसने मुंह पर कपड़ा बांध हुआ था।
उसने उसे पीछे से आकर पकड़ लिया। और साथ ही मोहम्मद इंतजार ने उसको भी पकड़ लिया। और उसको किसी धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। जिसके कारण उसको चोटे आई है। और गला दबाने का प्रयास किया गया। टीम के अन्य साथियों ने जैसे ही बाहर निकल कर शोर मचाया तो उन्होंने उसको छोड़ दिया।
(फोटो)
घटना के दौरान सूरज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी अपने करीब 10- 12 समर्थकों के साथ बाहर खड़े थे और टीम और उनको गंदी गालियां दी गई। घटना की सूचना मिलते ही देर रात सीओ रुड़की भी मौके पर पहुचे ओर घटना की जानकारी लेते हुए मामला शांत कराया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तहरीर के आधार पर मोहम्मद इंतजार, रमेश जोशी समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ अभ्रदता, गाली गलौज, जान से मारने का प्रयास और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।…कलियर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी