
क्लिक👆उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आला अधिकारियों ने उपाधीक्षको की कुर्सी में फेर बदल किया हैं। हरिद्वार यातायात सीओ की कमान संभाल रहे राकेश रावत को सहायक सेनानायक आईआरबी प्रथम रुद्रपुर बनाया हैं।
साथ ही श्याम दत्त नौटियाल को जनपद पौड़ी से और सुरेंद्र प्रसाद बलूनी को जनपद टिहरी से हटाकर सहायक सेनानायक 40 पीएसी हरिद्वार बनाया गया उसके साथ ही पूर्णिमा गर्ग को देहरादून में ही सहायक सेनानायक आईआरबी देहरादून बनाया। शिवराज सिंह को बागेश्वर से हटाकर सहायक सेनानायक 46 पीएसी रुद्रपुर, वंदना वर्मा को जनपद उधमसिंह नगर से हटाकर सहायक सेनानायक 31पीएसी रुद्रपुर, अविनाश वर्मा को जनपद चंपावत से हटाकर सहायक सेनानायक 46 पीएसी रुद्रपुर, भूपेंद्र सिंह धोनी को जनपद नैनीताल से हटाकर सहायक सेनानायक 31 पीएसी रुद्रपुर,बलजीत सिंह भाकुनी को जनपद नैनीताल से हटाकर सहायक सेनानायक आईआरबी प्रथम रामनगर, भूपेंद्र सिंह भंडारी को जनपद उधमसिंह नगर से हटाकर नैनीताल में कमान सौंपी है। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव से पहले कई थाना प्रभारियों कोतवालों और चौकी प्रभारियों की कुर्सी में भी फेरबदल हो सकता है।