Action: फिल्मी स्टाइल में फरार बदमाश प्रकरण में पुलिस कप्तान ने लापरवाह पुलिसकर्मियों पर लिया एक्शन
ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों की कप्तान ने खोली प्रारंभिक जांच, SP क्राइम को दी जिम्मेदारी....

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) फिल्मी स्टाइल में रुड़की के सिविल अस्पताल से फरार बदमाश प्रकरण में एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कड़ा एक्शन लिया हैं।

पुलिस कप्तान ने ड्यूटी में लापरवाही पर रखने वाले लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए उनकी प्रारंभिक जांच बिठा दी है और साथ ही पूरे मामले की जांच एसपी क्राइम को सौंपी गई है।
गौर तलब है कि 7 अप्रैल सोमवार की देर रात भगवानपुर थाना पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई थी इसमें शातिर बदमाश अंशु निवासी हरचंदपुर कोतवाली मंगलौर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था।

मुठभेड़ में घायल बदमाश को पुलिस उपचार के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची थी। जहां पर मंगलवार की सुबह बदमाश शौचालय के बहाने शौचालय की खिड़की कूदकर फरार हो गया था।
7 घंटे बीत जाने के बाद बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।

इसके साथ ही एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने ड्यूटी के दौरान लापरवाह पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उनकी प्रारंभिक जांच बिठा दी हैं।

वहीं पूरे मामले की जांच एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा को सौंपी गई है।