हंगामा: हरिद्वार नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा
कांग्रेस-भाजपा पार्षद आमने सामने, लगाए आरोप, बीच में रोकनी पड़ी बोर्ड बैठक

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार नगर निगम की पहली बोर्ड में जमकर हंगामा हुआ। जिसके चलते बीच में ही बैठक को रोकना पड़ा। इसके साथ ही कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाया है कि बिना चर्चा किए बोर्ड बैठक में प्रस्ताव सहमति से पारित कर दिया गए।
साथ ही आरोप हैं कि नगर निगम के चुनाव में कई लोगों के नाम मतदान लिस्ट से गायब हैं। लेकिन सवाल पूछते ही हंगामा शुरू हो गया। वहीं भाजपा पार्षदों ने हंगामा कर रहे पार्षदों को जनता के विकास कार्यों में अड़चन पैदा करने का आरोप लगाया है।
सोमवार को CCR भवन में हरिद्वार नगर निगम पहली बोर्ड बैठक हंगामे की भेट चढ़ गई। जिसमें पार्षदों ने आरोप लगाया हैं कि बिना चर्चा किए सदन पटल पर रखे प्रस्ताव को बिना पढ़े या फिर चर्चा किए उनको सहसमित से पारित कर दिया गया।
वहीं महिला पार्षदों ने आरोप लगाया हैं कि बोर्ड बैठक में कोई किसी की नहीं सुन रहा हैं। टेबल पर हाथ मार मारकर पार्षदों के हाथों से खून तक नहीं गया। लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं हैं।
वहीं पार्षदों ने बोर्ड बैठक में हंगामे के बाद CCR भवन के बाहर धरना प्रदर्शन किया। और कहा कि बोर्ड बैठक में प्रस्तावों पर चर्चा होनी जरूरी हैं। क्योंकि जब तक बोर्ड बैठक में प्रस्तावो पर चर्चा नहीं होगी तो कैसे पता लग पाएगा कि कौन कौन से प्रस्ताव पारित हुए हैं।
वहीं वार्ड 37 और वार्ड 41 से युवा पार्षद नोमान अंसारी और अरशद ख्वाजा ने वोटर लिस्ट से नाम काटने को लेकर एतराज जताया। और साथ ही अन्य पार्षदों ने प्रस्तावों को चर्चा ना करने पर हंगामा किया। जिसके चलते हरिद्वार नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक हंगामे की भेट चढ़ गई।