Blog

मिट्टी की रंजिश के चलते खनन कारोबारी को मिट्टी में मिलाने की थी साजिश 

मास्टरमाइंड समेत पांच गिरफ्तार, एनकाउंटर के बाद एक शूटर को पूर्व में पुलिस भेज चुकी हैं जेल, दो अब भी फरार

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली के नगला इमरती में खनन कारोबारी पर फायरिंग करने के मास्टरमाइंड और शूटर समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया हैं।

(फाइल फोटो)

परमिशन की रंजिश के चलते खनन कारोबारियों को डराने के लिए यह हमला कराया गया था। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया। जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया हैं।

क्या था पूरा मामला…

(फाइल फोटो)

20 अक्तूबर की शाम को नगला इमरती बाईपास के निकट बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने खनन कारोबारी गुलाम साबिर पर फायरिंग कर दी थी। जिसमें गुलाम साबिर तो बाल बाल बच गया था।

(फाइल फोटो)

लेकिन हमले में एक राहगीर को गोली लग गई थी। वही बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए थार कार को भी गोलियाें से छलनी कर दिया था।

(फाइल फोटो)

इस मामले में पुलिस ने आंशका जताते हुए नामजद समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल:(फोटो)

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने एसपी देहात और सीओ रुड़की के नेतृत्व में टीम का गठन किया था।

(फाइल फोटो)

जिसमें एक हफ्ते पहले बहादराबाद क्षेत्र में कोर कॉलेज के समीप जंगल में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान नितिश कुमार निवासी गंगनोली, लक्सर को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान बदमाश ने कई राज उजागर किए थे

मिट्टी की रंजिश के चलते खनन कारोबारी को मिट्टी में मिलाने की थी साजिश…

(फाइल फोटो)

लंढौरा क्षेत्र में खनन कारोबारी गुलाम साबिर और उसके भाई ने मिट्टी की परमिशन ली हुई थी। जिसके कारण खनन कारोबारी मुर्सलीन निवासी इक्कड खुर्द थाना पथरी, हसनुज्जमा और आरिफ निवासी कस्बा लंढौरा कोतवाली मंगलौर का काम ठप हो गया था।

जिसके कारण इन लोगों ने खनन कारोबारी गुलाम साबिर से रंजिश रखते हुए रास्ते से हटवाने की योजना बनाई। और हत्या की नियत से शूटरों से अंधाधुंध फायरिंग करा दी। लेकिन गनीमत कि खनन कारोबारी गुलाम साबिर ने मौके से भागकर अपनी जान बचा ली थी।

(फाइल फोटो)

पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया था। वही अब इस मामले में दो अन्य शूटर फरार हैं।

पकड़े गए आरोपित

  1. सुधीर पुत्र चरण सिंह निवासी ग्राम कुंआखेड़ा को0 लक्सर जनपद हरिद्वार (मुख्य षडयन्त्रकारी)
  2. प्रीतम उर्फ कल्लू पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम कुंआखेड़ा को0 लक्सर जनपद हरिद्वार ( शूटर )
  3. मुर्सलीन पुत्र मुस्तकीम निवासी इक्कड खुर्द थाना पथरी हरिद्वार
  4.  हसनुज्जमा पुत्र अख्तर निवासी कस्बा लंढौरा थाना मंगलौर जिला हरिद्वार
  5. आरिफ उर्फ हाकम पुत्र घसीटा निवासी कस्बा लंढौरा थाना मंगलौर जिला हरिद्वार

बरामद माल का विवरण

  1. एक तमन्चा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस
  2. घटना मे प्रयुक्त मो0सा0 स्पलैण्डर

पुलिस टीम कोतवाली रुड़की

  1. प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र विष्ट
  2. एसएसआई धर्मेन्द्र राठी
  3. उ0नि0 विपिन कुमार
  4.  का0 रंगमोहन
  5. का0 अनिल चौहान
  6.  हे0का0 देवेन्द्र चपराणा
  7.  हेकानि0 संदीप

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!